Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू किताब में से इक ऐसा पन्ना हो जो इत्तेफ़ाक से ज

तू किताब में से इक ऐसा पन्ना हो 
जो इत्तेफ़ाक से जुड़ गाया हे 

कहने को तो इक पन्ना हे पर 
बिचमे  एक-दूजे के कहानियाँ 
ढ़ेर सारी जुड़ी हे 

कहने को तो तुम 
इत्तेफ़ाक से मिले मेरे दोस्त 
पर मानो सदियों पुराना रिश्ता हे 

तुम जुड़ गए हो 
इस कदर हमसे कि 
तेरा साथ छुटना इस 
जनम में तो नामुमकिन हे...
                                     
                                               5/9/2024

©Chaitu
  #Dostiforever
mishtri5101

Chaitu

New Creator