हम इस तरह तेरे इश्क में बर्बाद हो दिखायेंगे कि बर्बादियों के शहर में मशहूर हो जायेंगे होगी हमारी मोहब्बत में वफा इतनी ज्यादा वफा के लिए लोग हमारे नाम से कसमें खायेंगे कुछ इस तरह कर देंगे हम खुदको फना तुझपे हमारे बाद ये लोग तुम्हें हमारे नाम से बुलायेंगे अगर जो नहीं रास आयी तुम्हें हमारी मोहब्बत कसम है हमें तेरी हम तुझ से दूर चले जायेंगे एक बार इशारा कर देना तू हमें हमारी जाना भूल कर भी हम तुझको दोबारा ना सतायेंगे अगर ना निभा सके मोहब्बत तुझसे 'बे-खबर' हम खुद अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटायेंगे ©_बेखबर #poem #Poetry love poetry in hindi love poetry for her urdu poetry hindi poetry