Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो कुछ करते हैं..... कब तक बैठे रहेंगे यूं ही, कि

चलो कुछ करते हैं.....
कब तक बैठे रहेंगे यूं ही, किस्मत को दोष देते, 
किस्मत भी तो उन्हीं का साथ देती है जो खुद में हिम्मत भरते हैं,
 चलो कुछ करते हैं....
अब जो उठे हो तो बैठना मत,उड़ ना पाओ तो दौड़ लेना,
और दौड़ न पाओ तो चल लेना और और वो भी ना हो पाए तो रेंग लेना....
रेंगते रेंगते भी तो लोग लक्ष्य तक पंहुचते हैं,
तो आओ चलो बढ़ते हैं... 
ऐसे ही चुप शांत और बैजान रहने वालों को,
सब प्लास्टिक का समान समझते हैं 
इसलिए 
आओ मेरे साथ पहले विचारो में शब्द भरते हैं और,
फिर कुछ और करते हैं...
---

©Vanshika
  #kavita#selftalk