Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ बैठो पास मेरे तुमसे कुछ बाते करनी है, कुछ तेरे

आओ बैठो पास मेरे तुमसे कुछ बाते करनी है,
कुछ तेरे दिल की सुननी है कुछ अपनी कहनी है,

आओ बैठो पास मेरे ये देखो चांद सितारे सारे
कैसे मिल जुलकर रहते है,
 ये धरती आकाश मिलन के एक संग तराने सुनते है।।

नील गगन की परछाई जब सागर खुद में भर लेता है
एक अलौलिक सुंदरता का अलग ही यौवन चढ़ता है।।

देखो ना ऐसी नजरों से दिल में कुछ कुछ सा होता है
 आओ बैठो पास मेरे......!
सरिता🍂.....✍🏼

©Sarita gautam
  #मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरे_कविता

मेरी_कलम_से✍️ #मेरे_कविता

268 Views