Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्दा कुछ है तो बता, मुद्दा कुछ है तो बता। पलकें उ

उम्दा कुछ है तो बता,
मुद्दा कुछ है तो बता।
पलकें उठ लीं लो,झुकीं,
सजदा कुछ है तो बता।
जुल्फें,रुख,पोशीदगी,
परदा कुछ है तो बता।
मरनेवाला जी उठा,
मुर्दा कुछ है तो बता।
जाओ,मिट लेगा मिलन,
जिंदा कुछ है तो बता।
रोये बंधेतिया,गम,
भद्दा कुछ है तो बता।

©BANDHETIYA OFFICIAL #मिल न जा।
उम्दा कुछ है तो बता,
मुद्दा कुछ है तो बता।
पलकें उठ लीं लो,झुकीं,
सजदा कुछ है तो बता।
जुल्फें,रुख,पोशीदगी,
परदा कुछ है तो बता।
मरनेवाला जी उठा,
मुर्दा कुछ है तो बता।
जाओ,मिट लेगा मिलन,
जिंदा कुछ है तो बता।
रोये बंधेतिया,गम,
भद्दा कुछ है तो बता।

©BANDHETIYA OFFICIAL #मिल न जा।