Nojoto: Largest Storytelling Platform

आग ≈≈≈≈≈≈≈≈≈ आग, नफरत, जलन इंसान को जलाती हैं वो स

आग
≈≈≈≈≈≈≈≈≈
आग, नफरत, जलन इंसान को जलाती हैं
वो समझता हैं कि वो दूसरो का नुक्सान कर

खुश होगा पर वो यह नहीं जानता कि वो आग उसे
भी पकड़ रही हैं औऱ उस तक भी पहुंच रही हैं, बुरे

कर्म का नतीजा बुरा ही होता हैं ये याद रखना, किसी
को रुलाना आसान हैं आंसू शोला बन आप को खून

के आँसू रुलाएगे ये fact हैं, ज़िन्दगी के तजुबे हैं कि
शांत मन तन आत्मा ही मुक्ति पाती हैं औऱ बुरे इंसान

इस धरती पर भी भटकता हैं औऱ मर कर भी शांति नहीं
पाता om shanti 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Aag #POOJAUDESHI #Anshuwriter #jiyalalmeena #dhyanmira