Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास मेरे देश का हो, मेरे स्वयं का हो या समस्त

इतिहास मेरे देश का हो, मेरे  स्वयं का हो या समस्त विश्व का, इतिहास एक व्यापक गहरा एवं असीमित समुद्र की तरह है, जिसकी कुछ बूंदें आपके द्वारा मनचाहे किसी भी प्रकार या आकार के पात्र में कैद कर के, कुछ अवधि तक आप इसपर अपना अधिकार प्राप्त करने का केवल प्रयास भर कर सकते है, परंतु ऐतिहासिक सागर को कैद नही कर सकते, क्योंकि यह ऐतिहासिक सागर व्यापक है असिमित है जिसे आप जब भी कैद करेंगे यह छलक जायेगा, जिसकी बूंद ज़मीन पर गिर के फ़िर एक नये इतिहास को जन्म तो अवश्य देगी, परंतु इसका स्वामित्व किसी के पास नही हो सकता।

©अदनासा-
  #हिंदी #समुद्र #इतिहास #ऐतिहासिक #पात्र #chaand #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा