Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes बाल कविता सैनिक ●●●●● वो कैसे जिता

India quotes  बाल कविता

सैनिक
●●●●●

वो कैसे जिता होगा
अकेले कैसे रहता होगा
क्या डर नही किसी बात का
क्या है वो आम इंसान सा
माँ जरा बतला दे मुझे
राज जरा जतला दे मुझे।
बड़ी कश्मकश में हूँ आज।
ये बात जरा समझा दे मुझे।
मेरे लाल वो सीमा माँ है।
सेवा में उनकी जहाँ हैं।
जो जीते हैं बस माँ के लिये।
उनके सीने में डर कहाँ हैं।
अच्छा माँ अब मै निडर बनूँगा
देश की सेवा बड़े होकर करूँगा
मुझे भी तू बंदूक दिलाना
मैं भी पापा जैसा बनूँगा।
इतना कह माँ की अँखियाँ भर आयी।
बेटे को बड़ा लाड़ जताई।
लाल मेरे पहले खूब पढ़ना
फिर सीमा पर जाकर लड़ना।
मैं तुझे तैयार करूँगी।
देश के लिये मजबूत करूँगी।
पिता की फ़ोटो अब महक रही थी।
धूपबत्ती से चहक रही थी।- नेहा शर्मा #NojotoQuote बाल कविता
India quotes  बाल कविता

सैनिक
●●●●●

वो कैसे जिता होगा
अकेले कैसे रहता होगा
क्या डर नही किसी बात का
क्या है वो आम इंसान सा
माँ जरा बतला दे मुझे
राज जरा जतला दे मुझे।
बड़ी कश्मकश में हूँ आज।
ये बात जरा समझा दे मुझे।
मेरे लाल वो सीमा माँ है।
सेवा में उनकी जहाँ हैं।
जो जीते हैं बस माँ के लिये।
उनके सीने में डर कहाँ हैं।
अच्छा माँ अब मै निडर बनूँगा
देश की सेवा बड़े होकर करूँगा
मुझे भी तू बंदूक दिलाना
मैं भी पापा जैसा बनूँगा।
इतना कह माँ की अँखियाँ भर आयी।
बेटे को बड़ा लाड़ जताई।
लाल मेरे पहले खूब पढ़ना
फिर सीमा पर जाकर लड़ना।
मैं तुझे तैयार करूँगी।
देश के लिये मजबूत करूँगी।
पिता की फ़ोटो अब महक रही थी।
धूपबत्ती से चहक रही थी।- नेहा शर्मा #NojotoQuote बाल कविता