Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने की थी जो मुहोबत आज भी है , तेरे जुल्फों की चा

हमने की थी जो मुहोबत आज भी है ,
तेरे जुल्फों की चाहत आज भी है,
कटती है रातें ख्यालों में तेरे,
वो दीवानो सी हालत मेरी आज भी है,
किसी और के तस्वूर को उठती नही 
बेमान आंखो में थोड़ी सी सराफत आज भी है,
चाह कर एक बार फिर चाहे छोड़ देना तू,
दिल तोड़ जाने की इजाजत तुझे आज भी है,

©Arjun Singh
  #आज भी है #तस्वूर #सराफत #इजाजत  Santosh Narwar Aligarh  Ravi Ranjan Kumar Kausik   Aanshi queen  Aman Singh  Raksha Singh