सत्य, अहिंसा, त्याग और परोपकार सनातन धर्म के मूल मंत्र हैं। समाज को समरस बनाने में सनातन धर्म की भूमिका महत्वपूर्ण है। सनातन धर्म न केवल मनुष्यों बल्कि प्रकृति की सभी अन्य वस्तुओं को जीवधारी ही मानता है और हर चीज़ के प्रति जीव धारियों के सामान ही आचरण करने का पाठ पढ़ाता है।🙏🙏 ©sanjay Kumar Mishra #Crescent