लड़ने आना मुझसे... मेरी गलतियां गिनाने।।।।। भूंखे हब्शियों की राष्ट्रभक्त धार्मिक फौज लेकर।।।।।।।।।।। हां मैं तब भी वही कहूंगा!!!!! जनसंख्या विस्फोट तुम रोक नहीं पाए, पीपल बरगद तुम लगा नहीं पाए, अनाज के विकल्प न ढूंढ पाए, युवाशक्ति को चिरंजीवी संस्कृति ना समझा पाए।।।।।। हां तुम ना बता पाए,,,,, पहाड़ों में साधना करता वो पशुपति नाथ कौन था, कौन था वो शिव जो गंगा को भारत की मां बताता था, जो पहाड़-जल-जंगल-जमीन की रक्षा करता था, कौन था भोला जो अध्यात्म का पुरोधा था, जो जंगलों में भभूत लपेटे पारलौकिक साधना करता था, कौन था वो महादेव जो ब्रह्मांड का महाज्ञानी हुआ करता था, आखिर कौन था वो नटराज जो संगीत की रचना करता था, कौन था महा-ईश जो आ-ऊ-म स्वर से पंच शक्तियों में प्राण भरता था ।।।।।।।।। ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥ हरि ॐ ©Ram Yadav #अध्यात्म #शिव #पर्यावरण #राष्ट्र #मानव #जिन्दगी