एक चर्च का पादरी एक गाँव में पहली बार पहुँचा.. बस-स्टैंड से उतर कर आस-पास देखा और पास में खेल रहे बच्चों से गाँव के चर्च का रास्ता पूछा.. बच्चों ने सहजता से बता दिया और खेलने में लग गए.. लेकिन पादरी ने बच्चों को जाते-जाते कहा :- आज चर्च आना.. बच्चों ने तपाक से पूछ लिया..क्यों ?? पादरी बोला :- आज तुमको मैं स्वर्ग का रास्ता बताऊंगा.. ठीक है.. बच्चों में जो बड़ा था वह फट बोला :- ये देखो !! जिसको चर्च का रास्ता पता नहीं.. हमसे पूछता है.. वह हमें स्वर्ग का रास्ता बताएगा.. 😂😂 कृपया एक बार☝ मन से या बेमन से.. श्रद्धा से या अश्रद्धा से.. सत्यार्थ प्रकाश जरुर पढ़ें 🙏 आप झूठे स्वर्ग-नरक के चक्कर में नहीं आएंगे।