Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे प्यार का श्रृंगार कुछ इस तरह किया मैंने मेहंद

तेरे प्यार का श्रृंगार
कुछ इस तरह किया मैंने
मेहंदी लगे हाथों पे
तेरा नाम लिखा दिया मैंने। 
तेरे प्यार का श्रृंगार
कुछ इस तरह किया मैंने
आईने को सामने रखकर
तेरा दीदार किया मैंने
तेरे प्यार का श्रृंगार
कुछ इस तरह किया मैंने
तेरे नाम को अपने नाम से जोड़कर
तुझसे ही प्यार किया मैंने।
-अंकिता गोंड

©Ankita Gond
  #Blossom #Ankitagond