Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटीबाई की बगिया का ,, था गुलाब सिंह नाम ! च

बेटीबाई की बगिया का ,,
      था गुलाब सिंह नाम !
चौदह अगस्त था जन्म दिवस ,
    चौदह अगस्त बलिदान दिवस !!
वीर शहीद गुलाब सिंह पटेल को उनकी जन्म जयंती व पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन । अमर शहीद गुलाब सिंह जी पटैल
************************
1942 के "भारत छोड़ो" आंदोलन में बुदेलखंड - महाकौशल से अपनी प्रथम शहादत देने वाले अमर शहीद गुलाब सिंह पटेल का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर में उपनगर गोरखपुर के पंसारी मुहल्ले में 14अगस्त 1926 को  हुआ था !

उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह पटेल और माता का नाम श्रीमती बेटी बाई पटेल था ! बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा और मेधा संपन्न गुलाब सिंह पटेल ने मात्र तेरह वर्ष की आयु से ही सार्वजनिक जीवन में भाग लेना प्रारंभ कर दिया था !

उन्होंने "विद्यार्थी समिति"
बेटीबाई की बगिया का ,,
      था गुलाब सिंह नाम !
चौदह अगस्त था जन्म दिवस ,
    चौदह अगस्त बलिदान दिवस !!
वीर शहीद गुलाब सिंह पटेल को उनकी जन्म जयंती व पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन । अमर शहीद गुलाब सिंह जी पटैल
************************
1942 के "भारत छोड़ो" आंदोलन में बुदेलखंड - महाकौशल से अपनी प्रथम शहादत देने वाले अमर शहीद गुलाब सिंह पटेल का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर में उपनगर गोरखपुर के पंसारी मुहल्ले में 14अगस्त 1926 को  हुआ था !

उनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह पटेल और माता का नाम श्रीमती बेटी बाई पटेल था ! बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा और मेधा संपन्न गुलाब सिंह पटेल ने मात्र तेरह वर्ष की आयु से ही सार्वजनिक जीवन में भाग लेना प्रारंभ कर दिया था !

उन्होंने "विद्यार्थी समिति"