Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दिल करता है तुमसे मिलने का, सपने मे दिख जाती ‌ह

जब दिल करता है तुमसे मिलने का,
सपने मे दिख जाती ‌हो।
हकीकत मे दूर सही पर ,
 मुश्किलों मे अभी भी साथ दे जाती हो।
तुम्हारे लिए जब लिखने को बैठती हूं,
तो दुनिया के सारे ‌अल्फाज कम पड़ जाते हैं,
भला उसके बारे में कोई कैसे लिख पाए, 
जो जरुरत के हिसाब से हर किरदार अदा कर जाती है।
तुम तो बो हो जो हर पल -हर लम्हे में अपना एहसास ‌करा जाती हो।
कभी आंखों में आंशू,
तो ‌कभी चेहरे पर मुस्कान दे जाती हो।
भले ही  ऊपर वाला भेजे तुम्हें किसी की ज़िंदगी में कुछ दिनो के लिए ही सही,
पर उसके बाद भी तुम साथ न होकर भी ज़िन्दगी भर साथ रह जाती हो।

©Pragati Pushparaj
  #firstLove #Reality  #LifeAfterHer