Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 58) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 58) में आपका स्वागत है!

                        !सुबह का समय!

मीठी हवा पेड़ो को सहलाकर कर जगा रही थी!  सूर्य की
 रोशनी ओस के बुंदो को मनी रूप दे रहा था!

नंदू दरवाजे की तरफ देखते हुए बोलता है, अब हमें चलना चाहिए!
शिखा- नाश्ता कर लीजिए फिर चले जाइएगा!
नंदू- चाय पीते पीते तो सुबह हो गई', यदि नाश्ता करेंगे तो ना जाने कई दिन लगेंगे!
दोनों जोर जोर से हंसने लगते हैं!हंसी की आवाज से सारा घर गूंज उठता है!इसी हंसी का सहारा लेते हुए नंदू अपने कमरे के तरफ चल पड़ता है!पूरी रात जागने की वजह से नींद नंदू को अकेले देखते ही दबोच लेता है!और उसे नींद महल की ओर लेकर रवाना हो जाता है!कुछ समय बीतने के बाद शिखा दौड़ती भागती नंदू के यहां पहुंचती है ,और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगती है !नंदू दरवाजा खोलता है!शिखा काफी घबराई हुई थी और शिसक रही थी!नंदू आश्चर्यचकित होकर पूछता है ,शिखा क्या हुआ क्यों रो रही हो?नंदू की आवाज सुनते ही सीखा और जोर जोर से रोने लगती है!नंदू पूरी तरह घबरा जाता है ,और सिखा कि हाथ पकड़ते हुए बोलो सिखा क्या हुआ?

सीखा हिचकियां लेती हुई बोलती है!पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है! ये शब्द सुनते ही नंदू का कलेजा कांप  जाता है!

©writer Ramu kumar #GoodMorning #writerRamukumar  Sethi Ji  pramodini Mohapatra  $ Râni  Anshu writer  Urmeela Raikwar (parihar)  हिंदी फिल्म
White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 58) में आपका स्वागत है!

                        !सुबह का समय!

मीठी हवा पेड़ो को सहलाकर कर जगा रही थी!  सूर्य की
 रोशनी ओस के बुंदो को मनी रूप दे रहा था!

नंदू दरवाजे की तरफ देखते हुए बोलता है, अब हमें चलना चाहिए!
शिखा- नाश्ता कर लीजिए फिर चले जाइएगा!
नंदू- चाय पीते पीते तो सुबह हो गई', यदि नाश्ता करेंगे तो ना जाने कई दिन लगेंगे!
दोनों जोर जोर से हंसने लगते हैं!हंसी की आवाज से सारा घर गूंज उठता है!इसी हंसी का सहारा लेते हुए नंदू अपने कमरे के तरफ चल पड़ता है!पूरी रात जागने की वजह से नींद नंदू को अकेले देखते ही दबोच लेता है!और उसे नींद महल की ओर लेकर रवाना हो जाता है!कुछ समय बीतने के बाद शिखा दौड़ती भागती नंदू के यहां पहुंचती है ,और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगती है !नंदू दरवाजा खोलता है!शिखा काफी घबराई हुई थी और शिसक रही थी!नंदू आश्चर्यचकित होकर पूछता है ,शिखा क्या हुआ क्यों रो रही हो?नंदू की आवाज सुनते ही सीखा और जोर जोर से रोने लगती है!नंदू पूरी तरह घबरा जाता है ,और सिखा कि हाथ पकड़ते हुए बोलो सिखा क्या हुआ?

सीखा हिचकियां लेती हुई बोलती है!पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है! ये शब्द सुनते ही नंदू का कलेजा कांप  जाता है!

©writer Ramu kumar #GoodMorning #writerRamukumar  Sethi Ji  pramodini Mohapatra  $ Râni  Anshu writer  Urmeela Raikwar (parihar)  हिंदी फिल्म