Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो लिखना था लिख दिया! जिंदगी की गाड़ी को किक मारकर

जो लिखना था लिख दिया! जिंदगी की गाड़ी को किक मारकर हल्का हल्का एक्सीलेटर  दिया है! जो लिखना था लिख दिया! लोगों ने कहा इस काम में रिक्स बहुत है! उनकी परवाह क्यों करता है भला? मैंने भी आहिस्ता आहिस्ता अपने हौसलों को दुरुस्त किया! माना कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव बहुत हैं इस तरह मैंने जिंदगी को सुख दुख के साथ मिक्स किया जो लिखना तो लिख दिया.....

©Dinesh Kashyap
  #likh diya

#Likh diya #Motivational

525 Views