Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेतना वाणी को व्यक्त करने का भाव हिन्दी से सीखा सं

चेतना वाणी को व्यक्त करने का भाव हिन्दी से सीखा
संस्कारों का सम्मान, प्रीत का प्रभाव हिन्दी से सीखा

सुमधुर गीतों की प्रभात बेला का गान हिन्दी से सीखा
साहित्य की फुलवारी है देश का सम्मान हिन्दी से सीखा

नैतिकता और देशभक्ति की परिभाषा हिन्दी से सीखा
जनता की शब्दावली को स्व में समाना हिन्दी से सीखा

प्रीति-रीति के सरल स्वरूप में सजना हिन्दी से सीखा
सब भाषाओं की सखी-सहेली बनना हिन्दी से सीखा

अनेकता में एकता की पूर्ण परम्परा हिन्दी से सीखा
माँ सरस्वती की अनुपम सुरीली वंदना हिन्दी से सीखा

राग में सात स्वरों में उभरना ढलना हिन्दी से सीखा
काव्य में उतकृष्ट शब्दों से सहज कहना हिन्दी से सीखा

वेदों,उपनिषदों,काव्यों का अनंत ज्ञान हिन्दी से सीखा
आज़ादी के वीरों का हिन्दी स्वाभिमान हिन्दी से सीखा

अविरल भावों को सौन्दर्य में रचना हिन्दी से सीखा
चरित्र का है यही श्रृंगार और गहना हिन्दी से सीखा। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1056 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
चेतना वाणी को व्यक्त करने का भाव हिन्दी से सीखा
संस्कारों का सम्मान, प्रीत का प्रभाव हिन्दी से सीखा

सुमधुर गीतों की प्रभात बेला का गान हिन्दी से सीखा
साहित्य की फुलवारी है देश का सम्मान हिन्दी से सीखा

नैतिकता और देशभक्ति की परिभाषा हिन्दी से सीखा
जनता की शब्दावली को स्व में समाना हिन्दी से सीखा

प्रीति-रीति के सरल स्वरूप में सजना हिन्दी से सीखा
सब भाषाओं की सखी-सहेली बनना हिन्दी से सीखा

अनेकता में एकता की पूर्ण परम्परा हिन्दी से सीखा
माँ सरस्वती की अनुपम सुरीली वंदना हिन्दी से सीखा

राग में सात स्वरों में उभरना ढलना हिन्दी से सीखा
काव्य में उतकृष्ट शब्दों से सहज कहना हिन्दी से सीखा

वेदों,उपनिषदों,काव्यों का अनंत ज्ञान हिन्दी से सीखा
आज़ादी के वीरों का हिन्दी स्वाभिमान हिन्दी से सीखा

अविरल भावों को सौन्दर्य में रचना हिन्दी से सीखा
चरित्र का है यही श्रृंगार और गहना हिन्दी से सीखा। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1056 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।