माँ मुझे रोज़ तेरी याद सताती है माँ मुझे रोज़ तेरी याद सताती है तेरे बिना ये दुनिया वीरान सी लगती है। तेरी हँसी की गुंज अब्भी कानों में गूंजती है पर तेरी परछाई अब कहीं खो जाती है। तेरे आँचल कि याद आझ भी आती हे अब वही यादें मुझे चैन से सोने नहीं देती है। तू दुर हे पर तेरी ममता अब्भी महसूस होती हे तेरी दुआओं की शक्ति हमें रोज़ संभाल लेती है। हर दिन तुझसे मिलने की आस लिए जीता हु तेरे बिना हर ख़ुशी अधूरी सी लगती है। माँ तुझे भुल पाना कभी मुमकिन नहीं होगा तेरी याद में ही मेरी हर साँस चलती है। ©Manthan's_kalam #maa #Nojoto #nojohindi #nojolove #mummy हिंदी कविता