Nojoto: Largest Storytelling Platform

# अभियुक्त गिरफ्तार मय 30000 रु0 | Hindi वीडियो

अभियुक्त गिरफ्तार मय 30000 रु0 नकद व एक अदद मोटर साइकिल बरामद 


बहराइच के थाना खैरीघाट इंचार्ज संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2024 को मु0अ0सं0 427/2024 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. लल्लन उर्फ भुल्लन पुत्र नन्दू निवासी बल्दुपुरवा दा० वनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को थाना खैरीघाट क्षेत्र के कोटवा बाजार से समय लगभग 09.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके से ही अभियुक्त की पत्नी को जरिये दूरभाष दी गयी।

*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 29.05.2024 को वादी मुकदमा कुतुबुद्दीन पुत्र बकरीदी निवासी तकिया दा0 रखौना थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को समय करीब 15.00 बजे शाम को इंण्डियन बैंक बेहड़ा बाजार से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर अपने मो0सा0 मे लगे डिग्गी के रूप में लगे बैंग में रख कर मो0सा0 अपने घर को चले गये । अपने घर के सामने मो0सा0 खड़ा करके रोड क्रास करके अपने ही गांव के नवाज शरीफ से बात करने लगे उसी दौरान 02 अज्ञात व्यक्ति काले रंग की सीडी डिलक्स मो0सा0 से आये और मो0सा0 में लगे बैग से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर लेकर चले गये । मो0सा0 के पास ही मौजूद मजीना नाम की बच्ची ने कुतुबुद्दीन को बताई कि मो0सा0 से आये 02 अज्ञात व्यक्ति ने आपके बैग से कुछ निकालकर भाग रहे है । मुकदमा वादी ने पीछा किया किन्तु अज्ञात व्यक्ति मो0सा0 से भागने में कामयाब रहे ।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

अभियुक्त गिरफ्तार मय 30000 रु0 नकद व एक अदद मोटर साइकिल बरामद बहराइच के थाना खैरीघाट इंचार्ज संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2024 को मु0अ0सं0 427/2024 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. लल्लन उर्फ भुल्लन पुत्र नन्दू निवासी बल्दुपुरवा दा० वनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को थाना खैरीघाट क्षेत्र के कोटवा बाजार से समय लगभग 09.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके से ही अभियुक्त की पत्नी को जरिये दूरभाष दी गयी। *घटना का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 29.05.2024 को वादी मुकदमा कुतुबुद्दीन पुत्र बकरीदी निवासी तकिया दा0 रखौना थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को समय करीब 15.00 बजे शाम को इंण्डियन बैंक बेहड़ा बाजार से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर अपने मो0सा0 मे लगे डिग्गी के रूप में लगे बैंग में रख कर मो0सा0 अपने घर को चले गये । अपने घर के सामने मो0सा0 खड़ा करके रोड क्रास करके अपने ही गांव के नवाज शरीफ से बात करने लगे उसी दौरान 02 अज्ञात व्यक्ति काले रंग की सीडी डिलक्स मो0सा0 से आये और मो0सा0 में लगे बैग से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर लेकर चले गये । मो0सा0 के पास ही मौजूद मजीना नाम की बच्ची ने कुतुबुद्दीन को बताई कि मो0सा0 से आये 02 अज्ञात व्यक्ति ने आपके बैग से कुछ निकालकर भाग रहे है । मुकदमा वादी ने पीछा किया किन्तु अज्ञात व्यक्ति मो0सा0 से भागने में कामयाब रहे । #वीडियो

117 Views