Nojoto: Largest Storytelling Platform

# हिंदीसाहित्य #हिंदी कविता# छंद शैली।। _________

# हिंदीसाहित्य #हिंदी कविता# छंद शैली।। 
_____________&&&&&&&&
छोटा बड़ा कोई नहीं तुच्छ न महान है,मन में विश्वास रख होगा कल्यान है। 
कर्म निज करता रह आगे बड़ जायेगा,कर्मशील को ही प्रभु देता पहचान है।। 
जीवन जो जीना है तो मरना पड़ेगा ही, मरना जो जान गया जीवन में प्रान है।
दुनिया से आस नहीं आत्म विश्वास रख, आज जो है छोटा तुच्छ कल को महान।। 
पाना यदि तुझे कुछ खोना भी पड़ेगा ही ,खोना सीख जायेगा तो पाना भी आसान है। 
नीचा दिखाने वाले अधिक मिलेंगे तुझे,मछली की आँख देख, जीवन में शान है।। 
हाथ पर हाथ धर बैठने से होगा क्या, कर्म जो करेगा तभी होगा तेरा नाम है। 
जग उपहास करे करने दे तुझे क्या, सफल जो होगा जग करता प्रणाम है।। 
धरती का कण बन धरती में मिल जा ,तब देख अंबर पे तेरा स्थान है।
कर्म चाहे जो भी कर याद यही रखना सदा,सद् कर्मों का सदा मान सम्मान  है।। 
मानव है तू भी दूसरों के जैसा ही कुछ भी अलग नहीं फिर क्यों परेशान है।
आदमी ही करता है दुनिया में काम सब  काम आदमी का है नाम भगवान है।। 
मान सम्मान तेरा तेरे ही तो हाथ हाथ है खुद की पहचान कर तुझे तेरी आन है।
खुद अपने आप को खुद ही न छोटा कर तेरा अभिमान तू ना कि ये जहान है।। 
                आशुतोष अमन🙏🙏
                    __________&&&&

©Aashutosh Aman.
  # सकारात्मक सोच#

# सकारात्मक सोच#

206 Views