Nojoto: Largest Storytelling Platform

#भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं की रुल



#भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं की रुला के

जो मना ले वो भाई और रुला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं!!!


-------------------------------------------


#बचपन में शरारत करने का इरादा न होता दीदी

तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता!!!


-------------------------------------------


#एक मैं Cute और एक मेरा भाई

Cute बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत!!!


-------------------------------------------


#दो माला की एक डोर हैं हम खिले एक ही बाग़ में

दो अलग अलग फूल हैं हम एक दूजे के बिना दोनों

इस तरह अधूरे हैं जैसे रात में तारे कही छिप रहे हैं!!!


-------------------------------------------


#अपनी बहन को बहुत चाहते हैं भाई

पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं!!!


-------------------------------------------


#कभी-कभी भाई का होना किसी Hero से कम नहीं लगता!!!


-------------------------------------------


#एक बहन के लिए उसका भाई हमेशा Important

होता हैं फिर चाहे वो सगा हो या मुहँ बोला!!!


-------------------------------------------


#दुनियां की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं!!!


-------------------------------------------


#लडकियों की इज्जत किया करों क्यूंकि

उनकी बेइज्जती के लिए उनके भाई काफी हैं!!!


-------------------------------------------


#सबसे प्यारी मेरी बहाना नदियों की तरह बहती रहना

जब भी तुझे लगे मेरी जरुरत बेझिझक तू मुझसे कहना!!!


-------------------------------------------


#आप अपनी बहन नहीं चुन सकते लेकिन

आप उसे प्यार करना चुन सकते हैं!!!


-------------------------------------------


#दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं!!!


-------------------------------------------


#

©Prajapati girl