आज के प्राइवेटकरण और ठेकेदारी का दौर चल रहा है साहब .. पहले लोग अंग्रेजों के गुलाम हुआ करते थे और आज अपने ही देश में बड़े-बड़े उद्योगपति कंपनियों के और ठेकेदारों के गुलाम बनते जा रहे हैं और हमारे देश के बड़े-बड़े नेताओं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री इस देश को प्राइवेट ई करण कर और ठेकेदारों को काम सौंप करकर गरीब बेरोजगार लोगों से बंधुआ मजदूरी करवा रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी का हक उनके उनके मेहनताना का हक छीन रहे ना उन्हें कोई अधिकार दिया जा रहा है उन्हें मनमाने ढंग से काम करवाया जा रहा है उनके साथ अत्याचार, उत्पीड़न किया जाता है उन्हें न छुट्टियां दी जाती है और न ही उनके कार्य के हिसाब से सैलरी दी जाती है न ही उनका मेहनताना दिया जाता है और उनसे डरा धमका कर कार्य करवाया जाता है और जब मनचाहा काम करवाया जाता हैं जब जिसे चाहा रख लिया नहीं तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है कोई नियम कानून नहीं न तो कोई कार्यवाही लोग मनमाने ढंग से लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं मजदूरी करवा रहे हैं उत्पीड़न कर रहे हैं उनका मेहनताना नहीं दिया जा रहा है फिर से प्राइवेट ठेकेदारों के गुलाम बनता जा रहा है और हमारे देश के यशश्वी मंत्री नेता और बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें उनके समय की कोई कीमत नहीं होती ना ही उनके मेहनत और मजदूरी की कोई कीमत होती है लोग मनमाने ढंग से उन्हें सैलरी और पैसा देते हैं और मनमाने ढंग से उन्हें नौकरी से निकालते हैं या रखते हैं कोई देख नहीं रहा है राजनीतिकरण लोगों की आंखें अंधी कर रखी हैं बड़े-बड़े नेताओं ने हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस देश को प्राइवेट करण और ठेकेदारों के चक्कर में बड़े लोगों को बड़ा और छोटे लोगों को छोटा गरीब को गरीब और अमीर अमीर बनाने का ठेका ले रखा है वह बहुत ही दुखददयनीय और निरर्थक है जय हिन्द 🇮🇳🙏 ©Smiley Chait #राजनीतिक_व्यंग #राजनीतिकपाखंड #राजनीति #RepublicDay