Nojoto: Largest Storytelling Platform

*अगर ऐसा आपके परिवार में हो रहा है तो सतर्क रहें*

*अगर ऐसा आपके परिवार में हो रहा है तो सतर्क रहें*
जो भी अपने मोबाइल में 🔒 लॉक लगाकर रखता है और पासवर्ड अपने लाइफ पार्टनर से भी नहीं शेयर करता इसका मतलब है कि वो कुछ न कुछ ग़लत जरूर कर रहा है....
अगर बच्चे भी अपने मोबाइल में लॉक लगा कर रखते हैं और पासवर्ड अपने पेरेंट्स को अपने भाई बहनों को भी नहीं बताते इसका मतलब है कि वो भी ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं, कुछ ग़लत तो कर ही रहे हैं..... 
वरना घरवालों से कुछ भी छिपाने की जरूरत क्या है??
*अच्छे काम हमेशा डंके की चोट पर किए जाते हैं 
तो जहाँ भी कुछ खुसुर फुसुर चोरी से छिपाकर हो रहा है 
मतलब शत प्रतिशत ग़लत ही हो रहा है । 
समय पर चेत जाओ तो सुधार संभव 
नहीं तो गई भैंस पानी में*
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत
(01 जून 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #adventure #गलत #चोरी #अच्छा #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  Ayesha Aarya Singh indu singh Anshu writer kanta kumawat pooja sharma