सर्दियों की यह ठंडी शाम और सामने फैला हुआ प्रकृति का खूबसूरत नज़ारा—यह वो पल हैं, जब सुकून अपनी पूरी गहराई में महसूस होता है। पेड़ों की हल्की सरसराहट, पक्षियों की मधुर चहचहाहट, और ठंडी हवा के साथ गर्म चाय की चुस्कियां—जैसे हर चीज मिलकर आत्मा को शांत कर रही हो। प्रकृति का हर कोना एक कहानी सुनाता है, और जब हम उसके साथ बैठते हैं, तो हमारा मन भी उसकी धुन में बंध जाता है। उस पल, सुकून का मतलब समझ आता है। ©Anil gupta(Storyteller) #teatime