सुनो भ्राता ,ये सिर्फ तुम्हारी कलाई में बंधी हुई एक पतली सी रेशमी डोर नहीं , ये बन्धन है दिलों का , प्रतीक है अनुजा के अनन्त स्नेह का ....! जिसमे बंध जाती है हमारी पूरी भारतीय संस्कृति ....! इस अटूट बन्धन में कभी बांधा था क्षत्राणियों ने अपने विश्वास को ...., द्रौपदी ने अपने आत्मसम्मान को...., कृष्ण के अनन्य प्रेम को ....!! इसलिए हे भ्राता ! तुम सदैव कृष्ण की भांति इस बंधन की गरिमा को बनाए रखना ...! बनाए रखना हर अनुजा की मुस्कान को , उसके अरमान को , इस बार सौगात में उसे उड़ने को आसमां देना , कुछ ना भी दे सको तो बराबरी का सम्मान देना ...! हे भ्राता , आज इस बंधन की गांठ में एक वचन भी बांध लेना ....! अनुजा अपनी हो या पराई ,उसके अस्तित्व की ढाल बनना !! रौशन करे वो नाम तुम्हारा ऐसा पथ प्रदर्शक बनना.... ! बना सके अपनी पहचान ऐसा तुम उसे अवसर देना ...!! कुंकुम के साथ दिए अशीष की तुम लाज रखना ...! सहज स्नेहिल समर्पित राखी , इस अनुजा की भी स्वीकार करना ...!!-Anjali Rai #प्रेम_बन्धन..... आप सबको #रक्षाबंधन_की_हार्दिक_शुभकामनाएं 💐💝🙏❤️💞💐 #yqinspiration #लवयूज़िन्दगी #yqquotes #yqbaba #yqdidi