Nojoto: Largest Storytelling Platform

बच्ची अपनी माँ से कहती है माँ मुझे न गिराना | में

बच्ची अपनी माँ से कहती है 
माँ मुझे न गिराना |
में भाई की किताब से कर लुंगी पड़ाई, नहीं करुँगी घर से बहार आना जाना, माँ मुझे न गिराना | 
अच्छे अच्छे पकवान बना कर खिलाऊंगी, दुसरो के घर से कभी शिकायत नहीं लाऊंगी, माँ मुझे न गिराना | 
आपका पापा का अभिमान बन कर दिखाउंगी घर के सारे काम-काज कर जाउंगी, आपके काम में हाट बटाउंगी, जेयष्ठ के माह में श्रावण बन जाउंगी, माँ मुझे न गिराना |
देविया भी तो बेटी है पर उनको मिलता है सम्मान, पर मेरे जन्म से क्यों होगा आपका अपमान|

बच्ची के अनुरोध पर माँ का जवाब 
बेटा तो है हमारी आंखो का तारा, पर बेटी तू तो है हमारा संसार सारा | 
बेटा तो उलझ जायेगा अपने सम्बन्धो में सारा, पर बेटी तू तो है हमारा बुढ़ापे का सहारा |
बेटी तुझे पड़ा लिखा कर हम योग्य बनाएंगे, तेरी योग्यता का परचम सारे विश्व में फहराएंगे |
खुल कर जीना तुझे सिखाएंगे, तुझे सम्मान मिले समाज में इसकी पुष्टि कराएँगे |
बेटी तेरा भाई तो अभी से तेरे लिए दर्जनों उपहार ले आया है और तेरे पापा ने तो तेरी हर किक का उत्सव मनाया है |
तुझे हम गिरा दे ये ख्याल भी तेरे मन में कैसे आया, हमारी तो ज़िंदगी थी धुप और तुम होगी उसमे घाना साया| 
तू डर मत तू दुनिया में आ तेरा इंतज़ार है हमे, 
बेटी तू है तो हमारा कल है, तेरे बिना तो हमारा जीवन ही विफल है |
 #NojotoQuote Conversation between unborn girl child and mother about abortion
#women #child
बच्ची अपनी माँ से कहती है 
माँ मुझे न गिराना |
में भाई की किताब से कर लुंगी पड़ाई, नहीं करुँगी घर से बहार आना जाना, माँ मुझे न गिराना | 
अच्छे अच्छे पकवान बना कर खिलाऊंगी, दुसरो के घर से कभी शिकायत नहीं लाऊंगी, माँ मुझे न गिराना | 
आपका पापा का अभिमान बन कर दिखाउंगी घर के सारे काम-काज कर जाउंगी, आपके काम में हाट बटाउंगी, जेयष्ठ के माह में श्रावण बन जाउंगी, माँ मुझे न गिराना |
देविया भी तो बेटी है पर उनको मिलता है सम्मान, पर मेरे जन्म से क्यों होगा आपका अपमान|

बच्ची के अनुरोध पर माँ का जवाब 
बेटा तो है हमारी आंखो का तारा, पर बेटी तू तो है हमारा संसार सारा | 
बेटा तो उलझ जायेगा अपने सम्बन्धो में सारा, पर बेटी तू तो है हमारा बुढ़ापे का सहारा |
बेटी तुझे पड़ा लिखा कर हम योग्य बनाएंगे, तेरी योग्यता का परचम सारे विश्व में फहराएंगे |
खुल कर जीना तुझे सिखाएंगे, तुझे सम्मान मिले समाज में इसकी पुष्टि कराएँगे |
बेटी तेरा भाई तो अभी से तेरे लिए दर्जनों उपहार ले आया है और तेरे पापा ने तो तेरी हर किक का उत्सव मनाया है |
तुझे हम गिरा दे ये ख्याल भी तेरे मन में कैसे आया, हमारी तो ज़िंदगी थी धुप और तुम होगी उसमे घाना साया| 
तू डर मत तू दुनिया में आ तेरा इंतज़ार है हमे, 
बेटी तू है तो हमारा कल है, तेरे बिना तो हमारा जीवन ही विफल है |
 #NojotoQuote Conversation between unborn girl child and mother about abortion
#women #child