Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरत चाहे तो पल में बदल जाए जीवन,, घर में सबसे अहम

औरत चाहे तो पल में बदल जाए जीवन,,
घर में सबसे अहम भूमिका होती है औरत की
कयी रुप है नारी के बहन बेटी और बीबी
तुम्हें जन्म भी दिया उसने कभी मां बन के
 बनकर प्यार जीवन में आई किसी पराए घर
किसी का परिवार भी बना तेरी वजह से
तकलीफ में सबसे करीब तू ही रही सब के
 क्या कुछ नहीं झेला तूने परिवार की बदौलत
तेरे रूठने से उजड़ गया संसार किसी का
तू खुश रही तो खुशियां भी खुद चली आयी,,

©Vickram
  #adishakti नारी शक्ति,,,
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

#adishakti नारी शक्ति,,, #शायरी

191 Views