Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आजू... थोड़ा ज्यादा बोलती है थोड़ा कम समझती

मेरी आजू...

थोड़ा ज्यादा बोलती है थोड़ा कम समझती है,
पर ऐसा नहीं है की कोशिश नहीं करती है,
प्यार अपने ढंग से करती है, 
गुस्सा का भी ढंग इसका अलग हो जाता है,
पर ध्यान जब रखती है ना तो इसका
बरताव बिलकुल मां जैसा ही हो जाता है,
थोड़ा अलग अंदाज है मेरी आजू का इसीलिए इसको
समझना सब के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है,
पर कोई इसका मन समझ पाता है न वो ये जरूर
जनता है की इसका मन अभी भी वही बच्चा है,
जो गेंदे के फूल खाता था,गुड़ियों से खेलकर खुश हो जाता था,
घर घर खेलना जिसे बहुत भाता था,
रंगों से अपनी दुनिया बनाना आता था,
हम सब से अलग है इसका अंदाज है,
पर इसीलिए तो मेरी आजू इतनी खास है,
हां हम दोनो के रिश्ते में थोड़ी अनबन
तो कभी कभी हो जाती थोड़ी बहुत खटास है,
पर आज भी हम दोनो एक दूसरे को समझते हैं
अक्सर क्यों की कही न कही बाकी अभी भी
इस रिश्ते की वो बचपन की अनोखी मिठास है,
हां आगे भी हम दोनो कभी लड़ते 
तो कभी एक दूसरे पर बिगड़ते रहेंगे,
पर एक वादा जो तुमसे हम हमेशा करते हैं
और आज भी करेंगे की चाहे जो भी हो हम हमेशा रहेंगे...
तुम नहीं भी चाहेगी फिर भी तुम्हारी गलती लगेगी तो तुमको टोकेंगे,
कभी लगेगा रोकना जरूरी है तो रोकेंगे,
पर हां जब तुम आगे बढ़ने का अपने सच्चे रास्ते पर
कोशिश करेगी और कोई यकीन नही भी करेगा न तुम्हारा
और तुम पीछे मुड़कर नही भी देखोगी न तो भी हम वही पीछे खरे तुम्हारे रहेंगे... Happy birthday to meri aaju...aur hmare ghar ki Ujala...
I always blessed you with lot of happiness and I will do the same today also...and I will always wish that you find your true self your true aspiration and get all the things in life that you deserve....
#sisterhood #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqbaba #yqhindiwriters #yqlove #स्नेह_के_साथी
मेरी आजू...

थोड़ा ज्यादा बोलती है थोड़ा कम समझती है,
पर ऐसा नहीं है की कोशिश नहीं करती है,
प्यार अपने ढंग से करती है, 
गुस्सा का भी ढंग इसका अलग हो जाता है,
पर ध्यान जब रखती है ना तो इसका
बरताव बिलकुल मां जैसा ही हो जाता है,
थोड़ा अलग अंदाज है मेरी आजू का इसीलिए इसको
समझना सब के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है,
पर कोई इसका मन समझ पाता है न वो ये जरूर
जनता है की इसका मन अभी भी वही बच्चा है,
जो गेंदे के फूल खाता था,गुड़ियों से खेलकर खुश हो जाता था,
घर घर खेलना जिसे बहुत भाता था,
रंगों से अपनी दुनिया बनाना आता था,
हम सब से अलग है इसका अंदाज है,
पर इसीलिए तो मेरी आजू इतनी खास है,
हां हम दोनो के रिश्ते में थोड़ी अनबन
तो कभी कभी हो जाती थोड़ी बहुत खटास है,
पर आज भी हम दोनो एक दूसरे को समझते हैं
अक्सर क्यों की कही न कही बाकी अभी भी
इस रिश्ते की वो बचपन की अनोखी मिठास है,
हां आगे भी हम दोनो कभी लड़ते 
तो कभी एक दूसरे पर बिगड़ते रहेंगे,
पर एक वादा जो तुमसे हम हमेशा करते हैं
और आज भी करेंगे की चाहे जो भी हो हम हमेशा रहेंगे...
तुम नहीं भी चाहेगी फिर भी तुम्हारी गलती लगेगी तो तुमको टोकेंगे,
कभी लगेगा रोकना जरूरी है तो रोकेंगे,
पर हां जब तुम आगे बढ़ने का अपने सच्चे रास्ते पर
कोशिश करेगी और कोई यकीन नही भी करेगा न तुम्हारा
और तुम पीछे मुड़कर नही भी देखोगी न तो भी हम वही पीछे खरे तुम्हारे रहेंगे... Happy birthday to meri aaju...aur hmare ghar ki Ujala...
I always blessed you with lot of happiness and I will do the same today also...and I will always wish that you find your true self your true aspiration and get all the things in life that you deserve....
#sisterhood #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqbaba #yqhindiwriters #yqlove #स्नेह_के_साथी
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator