आज दिल्ली के आसमान पतंगों की कुछ यूं बहार है इनकी गिनती एक,दो में नही गिनती कई हज़ार है ये आसमान में तड़प रही है कुछ यूं जैसे किसी का इंतजार है और हो भी क्यूं न उन्हें भी तो किसी से प्यार है और ऐसा नही है ये इजहार भी करते है उसके करीब जा उसे गले लगाकर इकरार भी करते हैं फिर समाज की ओर से हमारे द्वारा उन्हे सजा का हकदार किया जाता है उनकी डोर को लगाम की तरह खींच दिया जाता है कुछ ही पलों में उनकी लव स्टोरी को मोड़ दिया जाता है उसमे से किसी एक को बेवफा का नाम दिया जाता है और दूसरे को उस गम में जीने का इनाम दिया जाता है क्यों हर बार हम लोग ये किया करते है समाज की बेमतलब की तस्वीरे दिखाकर उनसे उनके जीने का हक छीन लिया करते है मत फैलाओ नफरत उनके दरमियाँ प्यार ही रहने दो उनके ख्वाबों की दुनियां है इसी सच के साथ जीने दो उन पतंगों को मोहब्बत के आसमान की बुलंदियों को छूने दो वक्त बदल गया है अब तो सोचो अब फिर से किसी और को मधुकर ओर पार्थवी मत बनने दो पतंग #indipendence #freedom #honourkilling #society #nojotohindi #love #pyar ##kites #nadan_shayar #independenceday #independence #indian #india #स्वतंत्र #azaad