Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाखों चेहरें थे, इस दुनियां की भीड़ में! ढूँढने की

लाखों चेहरें थे,
इस दुनियां की भीड़ में!
ढूँढने की चाह
ज़रा भी नहीं थी मुझमें
और न ही कभी ढूँढा मैंने
उस नीड़ को!
एक अनजान राह पर,
यूं ,
किसी अनजान नीड़ को!
अनजाने में
मैं अपना समझ बैठूँगी!
आश्चर्य से भर देने वाला,
एक
वास्तविक एहसास था!
कुछ ख़ामिया जरूर थी,
उस कोटर के वासी की,
न जाने क्यों,
मुझे वो खामियां भी
खूबियां लगने लगी थी!
एक आशा जो,
मुझमें हर वक्त बनी रहती है
हर वो ख़ामी,
जो कभी-कभी थोड़ा सा दुखी कर देती हैं!
कभी न कभी उसकी बहुत बड़ी 
खूबी बन ही जाएगी!!
लाखों चेहरें थे,
इस दुनियां की भीड़ में!
ढूँढने की चाह
ज़रा भी नहीं थी मुझमें
और न ही कभी ढूँढा मैंने
उस नीड़ को!
एक अनजान राह पर,
यूं ,
किसी अनजान नीड़ को!
अनजाने में
मैं अपना समझ बैठूँगी!
आश्चर्य से भर देने वाला,
एक
वास्तविक एहसास था!
कुछ ख़ामिया जरूर थी,
उस कोटर के वासी की,
न जाने क्यों,
मुझे वो खामियां भी
खूबियां लगने लगी थी!
एक आशा जो,
मुझमें हर वक्त बनी रहती है
हर वो ख़ामी,
जो कभी-कभी थोड़ा सा दुखी कर देती हैं!
कभी न कभी उसकी बहुत बड़ी 
खूबी बन ही जाएगी!!