Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुख क्या हैं??? किस मे हैं ये जानो ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

सुख क्या हैं??? किस मे हैं ये जानो
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

सुखी होने के लिए दोगला, चापलूस होने की जरुरत नहीं, मतलबी लोग भी ऐसी बात बोलते हैं जो खुद जानते नहीं की सबसे दोगुले, मतलबी और लालची वो खुद हैं, आइना उठाओ तो मालूम पड़े अपने चरित्र की गरिमा जो अच्छे होते हैं वो सवाल नहीं करते बल्कि अच्छा अपने चरित्र से दर्शाते हैं, शिकायत नहीं करते, अपने कर्मो के बल से सब का बेडा पार करते हैं!

©Puja Udeshi
  #सुख #दुख #चरित्र #POOJAUDESHI