(Wife) छोड़कर जा रहे हो हमको,वतन की रखवाली तेरा काम है. जीतकर तू लौट आना, प्रिये तुझमें बसती मेरी ये जान है. (Sister) बांध रही हूँ राखी तुमको, भाई अब फर्ज अदा करना है. पुकार रही भारत माँ तुमको, रक्षा उनकी तुमको करना है. (Father) बेटे तू हिम्मत से लड़ना, युद्ध फतह तुझे करना है, जिससे खुद मौत है डरता, उसे मौत से क्यों डरना है. (Mother) कर ली इस माँ की सेवा, अब धरती माँ की सेवा करना है. लाल तू इंच इंच कट जाना, पर इंच भी पीछे नहीं हटना है. ऐ मेरे वतन के लोगों! वीरगाथा (#part_1) A Indian soldier who just got married, received a letter from #IndianArmy that a war has started at boarder & he must go to protect his mother land. His whole family meets him and say these lines to him: भारत माँ एक बहादुर सिपाही जिसकी अभी शादी हुई होती है, उसे खबर मिलती है कि सीमा पे युद्ध की शुरुआत हुई है और भारत माँ की रक्षा के लिए उसे जाना होगा.