Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाल बहादुर नाम वही, जो भारत भर का प्यारा है । "जय

लाल बहादुर नाम वही,
जो भारत भर का प्यारा है ।
"जय जवान, जय किसान" का,
जिसका सुंदर नारा है ।

आज उनके जन्मदिवस पर,
आओ मिलकर साथ सुनो ।
क्यों प्यारे वो हैं हम सबको,
इतिहासों की बात सुनो ।

कृषि-प्रधान यह देश हमारा,
फिर भी इसको अन्न नही ।
सुन सबको आश्चर्य लगेगा,
बोलेंगे हम जहाँ कही ।

किसी देश को अन्न नही जब,
तब वह दुर्बल बेचारा ।
क्या खा कर सेना लड़ पाए ।
लड़ने से पहले हारा ।

सो सात दिनों के बाद एक दिन,
एक साँझ रक्खें उपवास ।
तो न कभी हम अन्न माँगने,
जाएंगे पश्चिम के पास ।

क्या अपूर्व यह सूझ भाइयों,
स्वाभिमान से जीने में ।
स्वाभिमान में भूखा रह भी,
छूछा पानी पीने में ।

बस इतनी सी बात जान लें,
और करें इसका व्यवहार ।
किसी मामले में न कभी भी,
हो सकती भारत की हार ।

कहने का आशय बस इतना,
शास्त्री जी के नारे में ।
भारत के हित जीना मरना,
उनके गूढ़ इशारे में ।

बोलेगा इतिहास एक दिन,
शास्त्री का यह अनुपम त्याग ।
मेरे पन्नों में दुर्लभ है,
भारत के प्रति यह अनुराग । #Nojotohindi #hindi #शास्त्री #nojoto #lal_bahadur_shastri
#Nojotohindi
#hindi
#शास्त्री
#nojoto
#lal_bahadur_shastri
लाल बहादुर नाम वही,
जो भारत भर का प्यारा है ।
"जय जवान, जय किसान" का,
जिसका सुंदर नारा है ।

आज उनके जन्मदिवस पर,
आओ मिलकर साथ सुनो ।
क्यों प्यारे वो हैं हम सबको,
इतिहासों की बात सुनो ।

कृषि-प्रधान यह देश हमारा,
फिर भी इसको अन्न नही ।
सुन सबको आश्चर्य लगेगा,
बोलेंगे हम जहाँ कही ।

किसी देश को अन्न नही जब,
तब वह दुर्बल बेचारा ।
क्या खा कर सेना लड़ पाए ।
लड़ने से पहले हारा ।

सो सात दिनों के बाद एक दिन,
एक साँझ रक्खें उपवास ।
तो न कभी हम अन्न माँगने,
जाएंगे पश्चिम के पास ।

क्या अपूर्व यह सूझ भाइयों,
स्वाभिमान से जीने में ।
स्वाभिमान में भूखा रह भी,
छूछा पानी पीने में ।

बस इतनी सी बात जान लें,
और करें इसका व्यवहार ।
किसी मामले में न कभी भी,
हो सकती भारत की हार ।

कहने का आशय बस इतना,
शास्त्री जी के नारे में ।
भारत के हित जीना मरना,
उनके गूढ़ इशारे में ।

बोलेगा इतिहास एक दिन,
शास्त्री का यह अनुपम त्याग ।
मेरे पन्नों में दुर्लभ है,
भारत के प्रति यह अनुराग । #Nojotohindi #hindi #शास्त्री #nojoto #lal_bahadur_shastri
#Nojotohindi
#hindi
#शास्त्री
#nojoto
#lal_bahadur_shastri