Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाप ≈≈≈≈≈≈≈ पाप से बचो कोई ऐसा काम ना करो अपनी आत्

पाप
≈≈≈≈≈≈≈
पाप से बचो कोई ऐसा काम ना करो
अपनी आत्मा से डरो अगर वो राजी नहीं
वो  बुरा काम बिल्कुल ना करो, अगर आत्मा गलत

करने को उकसाती हैं तो उसको लगाम लगाओ
उसको पीछे खीचो और बचाओ, पाप करने के
बाद पछताना पड़े इससे पहले सभल जाओ, छोटा

जीवन हैं  चैन से बिताओ, अपनी इज्जत आबरु का
भी सोचो, सरे बाजार ना लुटवाओ, पाप का घड़ा
भरता हैं इसमे और पाप ना डालो कि जल्दी भरे और

आप दुनियां से जाओ,, कोई आप को खत्म कर दे
यां आप फांसी लगाओ, बहुत कुछ हो जाता हैं पाप के
रास्ते को अपनाकर,इसलिए अभी से सुधर जाओ!!!

©Pooja Udeshi
  #paap #sin
#POOJAUDESHI