Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो यादे मुस्त़फा से दिल को बहलाया नहीं करते हक़ीक़त

जो यादे मुस्त़फा से दिल को बहलाया नहीं करते

हक़ीक़त में वोह लुत्फ़े ज़िन्दगी पाया नहीं करते

यह दरबारे मुह़म्मद है यहां मिलता है बिन मांगे

अरे नादां यहां दामन को फैलाया नहीं करते

सजा ले दिल की दुनिया दाग़हा-ए-इ़श्क़े अह़मद से

यह ऐसे फूल हैं खिल के मुरझाया नहीं करते

जगह पाई है क़िस्मत से जिन्होंने कूए त़यबा में

वह ज़र्रा चांद तारों से भी शरमाया नहीं करते

यह है दरबार आक़ा का यहां अपनों का क्या कहना

यहां से हाथ खाली ग़ैर भी जाया नहीं करते

हबीबे किब्रिया की शाने रह़मत तो ज़रा देखो

सित़म सहते तो हैं लेकिन सित़म ढाया नहीं करते !

©Gulshad Raza #ramadan
जो यादे मुस्त़फा से दिल को बहलाया नहीं करते

हक़ीक़त में वोह लुत्फ़े ज़िन्दगी पाया नहीं करते

यह दरबारे मुह़म्मद है यहां मिलता है बिन मांगे

अरे नादां यहां दामन को फैलाया नहीं करते

सजा ले दिल की दुनिया दाग़हा-ए-इ़श्क़े अह़मद से

यह ऐसे फूल हैं खिल के मुरझाया नहीं करते

जगह पाई है क़िस्मत से जिन्होंने कूए त़यबा में

वह ज़र्रा चांद तारों से भी शरमाया नहीं करते

यह है दरबार आक़ा का यहां अपनों का क्या कहना

यहां से हाथ खाली ग़ैर भी जाया नहीं करते

हबीबे किब्रिया की शाने रह़मत तो ज़रा देखो

सित़म सहते तो हैं लेकिन सित़म ढाया नहीं करते !

©Gulshad Raza #ramadan
gulshadraza3581

Gulshad Raza

New Creator