कहते हैं जब आप अपने कर्मों पे यक़ीन करते हैं तो सारी दुनिया सज़दा करने को विवश हो जाती है। दूसरे देश में जब आप जाकर अपनी मेहनत का मुज़ाहिरा पेश करते हैं तो न सिर्फ़ आप जीत के सारे मापदंडों को इतिहास में तब्दील करते हैं साथ ही अपने देश के हर एक शख़्सियत का सीना गर्व से चौड़ा कर देते हैं। कमाल नीरज चोपड़ा बेमिसाल अद्भुत। जिस पल पूरे स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश का राष्ट्रगान गूंजता है तो बदन का हर एक ज़र्रा-ज़र्रा गौरवान्वित महसूस कराता है। आज वाहिद अली वाहिद साहेब की पंक्तियां याद आती हैं - दोनों ओर लिखा हो भारत सिक्का वही उछाला जाए तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #firstgoldmedalist #tokyo_olympics #javlinthrow #proudtobeindian #Nojoto #nojotohindi #OneSeason