"एक नया ठहराव,
लाएगा जीवन में एक नया बहाव,
यह सोचकर सारे कामों की गठरी बाँध,
मैंने एक खूंटी से दी टाँग।
पर उम्र का कोई भी हो पड़ाव,
आख़िरी सफ़र तक भी रुकना नहीं चाहिए जीवन का बहाव,
फिसलन हो ही जाती है किनारों पर,
जब होता है नदी का ठहराव।।" #Poetry#AnjaliSinghal#LifeKaGps