Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखता जो रहा मैं यूं तुमको मैं तुम पर गजलें तमाम ल

देखता जो रहा मैं यूं तुमको
मैं तुम पर गजलें तमाम लिख दूंगा
कभी लिखूंगा तुम्हारे अधरों पर
कि कभी तुम्हारी आंखों पर कुछ कह दूंगा
फिर ना होना तुम यूं नाराज़ 
जो लिख दूं मैं तुम्हारे बारे में
कभी लिखूंगा तुम्हारी जुल्फों पर
तो कभी तुम्हारी अदाओं पर कुछ कह दूंगा। 
मैं लिख दूंगा तुम्हारी उन मुलायम उंगलियों के बारे में
जिनको मैं ता उम्र थाम कर रखना चाहता हूं
मैं लिख दूंगा तुम्हारे पैर की उन पायल के बारे में
जिनकी आवाज़ों में मैं एक गीत गुनगुनाता हूं
मैं लिखूंगा वो झुमके 
जो तुम्हारे कानों की शोभा बढ़ाते हैं
मैं लिखूंगा उस बिंदी पर 
जो तुम्हारे माथे पर चमकती है
कि मैं तुम्हारी मांग में सजी
बेंदी पर भी कुछ लिख दूंगा।
कि मैं देखता जो रहा तुमको
मैं तुम पर गजलें तमाम लिख दूंगा।।

©Prashant Deep Srivastava 
  #fish #lovepoem #romantic_poetry #lovefeelings #prashantaryan by PRASHANTARYAN (प्रसू)

#fish #lovepoem #romantic_poetry #lovefeelings #prashantaryan by PRASHANTARYAN (प्रसू)

81 Views