Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry कल प्रभू श्री राम दिखे थे मुझको मेरे स

#OpenPoetry कल प्रभू श्री राम दिखे थे मुझको मेरे सपने में , बैठ के संग लक्ष्मण के फिर वो बोले मेरे सपने में 
की काश अगर मैं राम ना होता ,तो सीता का अपमान ना होता 
मां कैकेयी के हाथों से , पती मृत्यु का पाप ना होता 
मेरे अनुज भ्रात लक्ष्मण से , सुपर्णखा पे वार ना होता 
खुद मेरे पुत्रों लव और कुश से , अश्वमेघ में हार ना होता
ये सुन के लक्ष्मण , बोल पड़े 
हे भाई , हे भाई मेरे राम सुनो -
ना रावण हूँ मैं , ना राम ही हूँ , बस मेरे ज्येष्ठ भ्रात का छोटा सा अभिमान ही हूँ 
ना तुम जैसा पुरषोत्तम हूँ , ना उस जैसा ही ज्ञानी हूँ 
ना मुझको वन में जाना था 
ना शक्ति बाण ही खाना था
ना पत्नी वियोग ही सहना था 
ना सुपर्णखा से , कुछ कहना था
लक्ष्मण रेखा जो खींची थी वो बन्दिश नहीं वो रक्षा थी 
मेरी तो कुछ ना गलती थी , मुझको भी ताने मारे हैं 
हे भाई - मेरे राम कहो, कैसे ये तुमको पूजेंगे 
ये हनुमान कहाँ पाएंगे , जिनके सीने में राम बसें 
ये रावण के सब वंशज हैं ये रावण को ही पूजेंगे.....
हे भाई मेरे राम - कहो कैसे ये तुमको पूजेंगे
ये रावण के सब वंशज हैं , ये रावण को ही पूजेंगे

अये रावण तू तो अमर रहे, श्री राम को सबने छोड़ दिया 
श्री राम बिठा के मंदिर में , रावण को खुल्ला छोड़ दिया
तब जला के लंका आये थे , अब अपने ही घर की बारी है
ना भाई भाई की सुनता है , ना पुत्र पिता से डरता है 
सब रावण के ही वंशज हैं , सब रावण से अभिमानी हैं 
सुपर्णखा के नाम पे ये , सीता को हर भी लाएंगे 
अपने झूठे आदर्शों को फिर , तुमको ये दिखलाएंगे 
गर प्रिय इतनी वो बहना थी , तो उसके पती को क्यों मार दिया?
ये प्रश्न नहीं वो पूछेंगे , ना तुमको कुछ बतलायेंगे -
रावण को श्राप तो ये भी था , गर करे दुराचार किसी स्त्री से तो सब सिर उसके फट जाएंगे 
सीता इसलिए सुरक्षित थी , सीता को हाथ लगाए ना रावण इतना नहीं अच्छा था
पर ये रावण से ही ढोंगी हैं , ये रावण को ही पूजेंगे
सब नष्ट भले ही हो जाए , ये लोभ ना अपना छोड़ेंगे
ये रावण से ही लोभी हैं , ये रावण को ही पूजेंगे
दस शीश तेरे ये क्यों काटें , एक शीश इनका भी इश्मे है
सब रावण के ही वंशज हैं , सब रावण को ही पूजेंगे। #OpenPoetry #RavanKeVansaj
#OpenPoetry कल प्रभू श्री राम दिखे थे मुझको मेरे सपने में , बैठ के संग लक्ष्मण के फिर वो बोले मेरे सपने में 
की काश अगर मैं राम ना होता ,तो सीता का अपमान ना होता 
मां कैकेयी के हाथों से , पती मृत्यु का पाप ना होता 
मेरे अनुज भ्रात लक्ष्मण से , सुपर्णखा पे वार ना होता 
खुद मेरे पुत्रों लव और कुश से , अश्वमेघ में हार ना होता
ये सुन के लक्ष्मण , बोल पड़े 
हे भाई , हे भाई मेरे राम सुनो -
ना रावण हूँ मैं , ना राम ही हूँ , बस मेरे ज्येष्ठ भ्रात का छोटा सा अभिमान ही हूँ 
ना तुम जैसा पुरषोत्तम हूँ , ना उस जैसा ही ज्ञानी हूँ 
ना मुझको वन में जाना था 
ना शक्ति बाण ही खाना था
ना पत्नी वियोग ही सहना था 
ना सुपर्णखा से , कुछ कहना था
लक्ष्मण रेखा जो खींची थी वो बन्दिश नहीं वो रक्षा थी 
मेरी तो कुछ ना गलती थी , मुझको भी ताने मारे हैं 
हे भाई - मेरे राम कहो, कैसे ये तुमको पूजेंगे 
ये हनुमान कहाँ पाएंगे , जिनके सीने में राम बसें 
ये रावण के सब वंशज हैं ये रावण को ही पूजेंगे.....
हे भाई मेरे राम - कहो कैसे ये तुमको पूजेंगे
ये रावण के सब वंशज हैं , ये रावण को ही पूजेंगे

अये रावण तू तो अमर रहे, श्री राम को सबने छोड़ दिया 
श्री राम बिठा के मंदिर में , रावण को खुल्ला छोड़ दिया
तब जला के लंका आये थे , अब अपने ही घर की बारी है
ना भाई भाई की सुनता है , ना पुत्र पिता से डरता है 
सब रावण के ही वंशज हैं , सब रावण से अभिमानी हैं 
सुपर्णखा के नाम पे ये , सीता को हर भी लाएंगे 
अपने झूठे आदर्शों को फिर , तुमको ये दिखलाएंगे 
गर प्रिय इतनी वो बहना थी , तो उसके पती को क्यों मार दिया?
ये प्रश्न नहीं वो पूछेंगे , ना तुमको कुछ बतलायेंगे -
रावण को श्राप तो ये भी था , गर करे दुराचार किसी स्त्री से तो सब सिर उसके फट जाएंगे 
सीता इसलिए सुरक्षित थी , सीता को हाथ लगाए ना रावण इतना नहीं अच्छा था
पर ये रावण से ही ढोंगी हैं , ये रावण को ही पूजेंगे
सब नष्ट भले ही हो जाए , ये लोभ ना अपना छोड़ेंगे
ये रावण से ही लोभी हैं , ये रावण को ही पूजेंगे
दस शीश तेरे ये क्यों काटें , एक शीश इनका भी इश्मे है
सब रावण के ही वंशज हैं , सब रावण को ही पूजेंगे। #OpenPoetry #RavanKeVansaj
rajatsingh4927

Rajat Singh

New Creator