Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon तुम्हारी नियत में खुदा के *अहकाम नजर नही

Blue Moon तुम्हारी नियत में खुदा के *अहकाम नजर नहीं आते
 बखूदा इसलिए हम तुम्हें नज़र नहीं आते//१

सच में बईमानो की यही एक ख़राबी है*मिजान
_ए _अदल के इन्हे मंजर नजर नहीं आते//२

जिनको फिक्र नहीं अपने अंजाम_ए-हश्र की,
उनको*दोजख ए दहर नजर नहीं आते//३

*चश्म ए हासिद से अपनी*मसर्रतें बचाके रखना
,मासूमों को नजारे*सहर के नजर नहीं आते//४

*मिजाने_विरासत*दस्त में थामना हरेक के बस की बात नहीं,ये और बात है वालिदेन में भी थामने के आसार नजर नहीं आते //

"शमा"एहकाम ए खुदा पर वही चलते है,जिन्हे खौफ ए खुदा  हो,के *मुनाफिकों को खुदा के *रहबर नजर नहीं आते//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #bluemoon तुम्हारी नियत में खुदा के *अहकाम नजर नहीं आते बखूदा इसलिए हम तुम्हें बशर नज़र नहीं आते//१
*निर्देश,फरमान

सच में बईमानो की यही एक ख़राबी है*मिजान
_ए _अदल के इन्हे मंजर नजर नहीं आते//२
*न्याय का तराजू

जिनको फिक्र नहीं अपने अंजाम_ए-हश्र की,

#bluemoon तुम्हारी नियत में खुदा के *अहकाम नजर नहीं आते बखूदा इसलिए हम तुम्हें बशर नज़र नहीं आते//१ *निर्देश,फरमान सच में बईमानो की यही एक ख़राबी है*मिजान _ए _अदल के इन्हे मंजर नजर नहीं आते//२ *न्याय का तराजू जिनको फिक्र नहीं अपने अंजाम_ए-हश्र की, #Live #Trending #writersofindia #nojotohindi #विरासत #shamawritesBebaak

621 Views