Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 50) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 50) में आपका स्वागत है!

नंदू- अभी भूख नहीं लगा था!
शिखा- अब आपका तबीयत कैसा हैं?
नंदू-अपना सिर हिलाते हुए ठीक है!
शिखा अपनी हथेली नंदू के माथे पर रखती हुई बोलती हैं, कहां ठीक है!सर तो तवे जैसे गर्म है!पहले आप खाना खाकर दवा खाइए,2:00 बज रहा है, दूसरा खुराक तो आपको 12:00 बजे ही लेनी थी! ऐसे लापरवाही कीजिएगा तो ठीक होने में महीनों लग जाएंगे! आपको मालूम नहीं यहां का बुखार कितना खतरनाक होता है! नंदू हाथ मुंह धोता  है ,और खाना खाता है!
शिखा दवा का खुराक बनाकर नंदू के हथेली पर रखती हुई, बोलती है, समय से दवा खाया कीजिए!अब आप कोई छोटे बच्चे नहीं है!नंदू दवा खाता है! फिर दोनों में थोड़ी बहुत वार्तालाप होती हैं!
शिखा- ठीक है अपना ख्याल रखिएगा मैं जा रही हूं!
और हां शाम को समय से आ जाइएगा!
बार-बार खाना गर्म करने से उसका स्वाद बिगड़ जाता है , यही कहती हुई  वहां से अपने क्वार्टर की तरफ चल देती है!

©writer Ramu kumar
  #sunset_time #writerRamukumar  Urmeela Raikwar (parihar)  Sethi Ji  arvind bhanwra ambala. India  Rakesh Srivastava  pramodini Mohapatra  हिंदी फिल्म