Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा भैया जहाँ भी जाता हाथ थाम संग ले जाता चलते चल

मेरा भैया जहाँ भी जाता
हाथ थाम संग ले जाता
चलते चलते थककर रुक जाती थी
जब मै छोटी बच्ची थी
तब हम भाई बहन छाँव देख सुस्ताते
मैंने बचपन से अब तक जीवन का
हर मौसम देखा  है हाथ थाम भैया का
बचपन की हर शरारत में हमने साझेदारी की
शरारतें अब कम हो गयी साझेदारी पक्की हो गई
हाथ थाम स्कूल गई,हर मस्ती की 
हर बरस मेला जाते थे हम तीनों भाई बहन
लेकर अपने अपने हिस्से के सपने
अब जी रहे हैं  बाकी जीवन के किरदार अपने

©करिश्मा ताब
  #angrygirl #nojotobachpan #nojotohindi #nojotoenglish