Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हम कुमार होते है, तो विद्यालय जीवन में एक विद्य

जब हम कुमार होते है, तो विद्यालय जीवन में एक विद्यार्थी का किताब पढ़ते है, और उस किताब को पढ़कर एक अच्छा नागरिक बनते है, परंतु जब विद्यालय से निकलकर वास्तविक जीवन में प्रवेश करते है तो वह एक ऐसी शिक्षा क्षेत्र में कदम रखता है जहां हर क्षण विद्यार्थी बनना पड़ता है और वह लगातार आपको अच्छे से अच्छा और बुरे से बुरा ज्ञान सीखता है और अंत में एक विद्यार्थी बनकर आप जो भी सीखते है अपनी नई पीढ़ी के लिए,अपना सर्वस्व त्यागकर एक विरासत छोड़ जाते है, इससे फ़र्क नही पड़ता आपकी विरासत कितनी बड़ी थी, मगर यह महत्वपूर्ण है की आपने जीवन को सीखने में कितनी महारथ हासिल की थी, इसलिए स्वयं को गुरू समझने से अच्छा है, विद्यार्थी बनकर जीवन जीना, क्योंकि ज्ञान आपको स्वयं को समझने का स्वर्णिम अवसर देती है, इसलिए इस स्वर्णिम अवसर को शिक्षा द्वारा प्राप्त कर, हर समाज के बौद्धिक विकास हेतु लगाना महत्त्वपूर्ण है।

©अदनासा-
  #हिंदी #शिक्षा #ज्ञान #Knowledge #colorsoflife #Education #Pinterest #Facebook #Instagram #अदनासा