Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम को याद करती हो क्या बात करती हो? ज़िक्र

White हम को याद करती हो
क्या बात करती हो?

ज़िक्र भी हमारा दिन-रात करती हो
क्या बात करती हो?

चुप रहती हो जब फोन पर बात करती हो
पता नहीं क्या बात करती हो

ख़ुद को चांदनी
हम को महताब करती हो
क्या बात करती हो?

हर लम्हा मर रहे हैं याद में तेरी
ख़ुद आती नहीं हो मगर याद करती हो?
क्या बात करती हो?

~हिलाल हथरवी

.

©Hilal Hathravi
  #Moon #चांद #हिलाल #याद