Nojoto: Largest Storytelling Platform

मदिरा हम भी उस महफ़िल में होंगे, जहां चांदनी रात

मदिरा 
हम भी उस महफ़िल में होंगे, 
जहां चांदनी रात के साये में,
मस्ती होगी, गीत होंगे, संगीत होंगे, 
दोस्तों के बीच अच्छे तराने होंगे।

एक हाथ में कांच का गिलास होगा,
एक हाथ में साथी का हाथ होगा,
सामने खड़ा एक साकी होगा,
जो गिलास को समय पर रंगता होगा।

कुछ अच्छी बातें होंगी, तो
थोड़ी बहुत नोकझोक होगी,
निकलेंगे हम वहां से गरम मिजाज़ में,
अगले दिन फिर एक टेबल पर होंगे ।

कुछ तो बात है इस मदिरा में, जो 
छलकते ही पूरा पूरा बिखर जाता है
पर कभी अपना गुणधर्म नही है छोड़ता 
तीस मिली में भी कमाल दिखा जाता है ।

जो जो जाता है इसके साए में
वह उसका होकर रह जाता है 
बस एक घूंट कंठ से उतरते ही
दुश्मन भी दोस्त बन जाता है ।

मैं भी अब सोच रहा हूं
थोड़ा लेकर इसे अंदाजू
साकी से कहकर 
भर लूं अपना गिलास।

चख लूं दोस्तों के साथ इसका स्वाद
देख लूं क्यों है यह दुनिया में विशेष 
जो भी जाता है इसके आगोश में, वह कैसे?
ऊंच नीच, अमीर गरीब का, भूल जाता है भेद ।
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

©AJAY NAYAK
  #Wine 
#मदिरा 
मदिरा 
हम भी उस महफ़िल में होंगे, 
जहां चांदनी रात के साये में,
मस्ती होगी, गीत होंगे, संगीत होंगे, 
दोस्तों के बीच अच्छे तराने होंगे।
ajaynayak1166

AJAY NAYAK

Silver Star
New Creator

#Wine #मदिरा मदिरा हम भी उस महफ़िल में होंगे, जहां चांदनी रात के साये में, मस्ती होगी, गीत होंगे, संगीत होंगे, दोस्तों के बीच अच्छे तराने होंगे। #lover #कविता

405 Views