Nojoto: Largest Storytelling Platform

क़रीब आओ, रजनीगंधा सा न खिला दूँ, तो कहना! साथ चल

क़रीब आओ, रजनीगंधा सा न खिला दूँ, तो कहना! 
साथ चलो, राहों में कहकशाँ न बिछा दूँ, तो कहना! 
घुटन हो कभी नज़दीकियों से तो कह देना बेझिझक, 
के दरमियाँ उम्र से बड़े फ़ासले न बना दूँ, तो कहना... 

(कहकशाँ - सितारों का झुरमुट)

©Shubhro K
  #08Jun2022 Satyajeet Roy Pushpvritiya  Ritu Aggarwal R K Mishra " सूर्य " chandni