Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी गौर किया है... इंसान की किसी चाह के पीछे 2 ही

कभी गौर किया है...
इंसान की किसी चाह के पीछे 2 ही कारण हो सकते है,

या तो उसकी जिंदगी में वही कमी है
जिसकी वो चाह कर रहा है
और जिसे पाकर वो उस कमी को पूरा कर खुशियों को पूरा करना चाहता है।

या फिर उसकी जिंदगी में वो पहले से ही है
और उसकी या उसके अपनों के लिए जो बहुत महत्व रखती है
जिसे और चाह कर अपनी खुशियों में इजाफा करना चाहता है।

दरअसल चाह तो खुशियों की है बस स्वरूप अलग-अलग है।।

©Deepanjali Patel (DAMS)
  #imagesourcepinterest #Pinterest #khwahish