Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना तुमने कुछ कहा उसने दीवाना है वो 🌹 कैसे कहूँ

सुना तुमने
कुछ कहा उसने
दीवाना है वो
🌹
कैसे कहूँ मैं
बेपरवाह है वो
जानता नहीं
🌹
दूर तलक
देखती रही उसे
पलटा नहीं
🌹 हाइकु जापान में पली बढ़ी एक अनोखी काव्य विधा है जो तीन पंक्तियों में लिखी जाती है। यह विधा अब विश्व की हर भाषा में प्रचलित हो गयी है। हाइकु में कुल 17 अक्षर की बाध्यता रखी गयी है, जिस में पहली पंक्ति में 5 दूसरी में 7 और तीसरी में फिर 5 अक्षर का विधान रखा गया है।
ध्यान रहे हिंदी भाषा के तहत हाइकु में मात्राओं की नहीं बल्कि वर्णों/अक्षरों की गिनती की जाती है और आधे अक्षर को नहीं गिना जाता। 
जैसे 
जापान - यह 3 अक्षर से मिल कर बना है।
मात्रा के तौर पर यह 5 मात्रा का शब्द है। इसी तरह 
सत्ता - 3 अक्षर, साधारण - 4 अक्षर 

एक हाइकु देखें
सुना तुमने
कुछ कहा उसने
दीवाना है वो
🌹
कैसे कहूँ मैं
बेपरवाह है वो
जानता नहीं
🌹
दूर तलक
देखती रही उसे
पलटा नहीं
🌹 हाइकु जापान में पली बढ़ी एक अनोखी काव्य विधा है जो तीन पंक्तियों में लिखी जाती है। यह विधा अब विश्व की हर भाषा में प्रचलित हो गयी है। हाइकु में कुल 17 अक्षर की बाध्यता रखी गयी है, जिस में पहली पंक्ति में 5 दूसरी में 7 और तीसरी में फिर 5 अक्षर का विधान रखा गया है।
ध्यान रहे हिंदी भाषा के तहत हाइकु में मात्राओं की नहीं बल्कि वर्णों/अक्षरों की गिनती की जाती है और आधे अक्षर को नहीं गिना जाता। 
जैसे 
जापान - यह 3 अक्षर से मिल कर बना है।
मात्रा के तौर पर यह 5 मात्रा का शब्द है। इसी तरह 
सत्ता - 3 अक्षर, साधारण - 4 अक्षर 

एक हाइकु देखें