इस वीर की वजह से ही इस देश में आजादी आई इसकी वीरता को देख हर एक देशद्रोही के माथे पे शिकन आई जिसने कभी हिंदुस्तान का मस्तक ना झुकने दिया जिसने अपने लहू से आजादी का आगाज शुरू किया जिसका लहू आज भी हर एक हिंदुस्तानी के रगों में दौड़ता है वह शहीद भगत सिंह आज भी अमर है क्योंकि वतन पर कुर्बान होने वाले कभी मरते नहीं वीरता भी जिस वीर के सामने अपने मस्तक झुका कर आई इस देश के वीर पुत्र भगत सिंह की गाथा सुनके हर एक हिंदुस्तानी की आंखें भर आई भारत को वैचारिक क्रांति से जोड़ने वाले अमर शहीद भगतसिंह का आज जन्मदिवस है। धार्मिक उन्माद, असामनता और अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले भगतसिंह ने भारत की आज़ादी के लिए हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। शत-शत नमन है उन्हें। #शहीदभगतसिंह #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #inquilabzindabad #namihaideraliquotes #poem